क्या आपके Gmail से गलत जगह Email चला गया? जानिए कैसे इसे रिकॉल कर सकते हैं


 क्या आपके Gmail से गलत जगह Email चला गया? जानिए कैसे इसे रिकॉल कर सकते हैं

Review send email in Gmail: अगर आपने गलती से किसी और ईमेल आईडी पर मेल सेंड कर दिया तो Gmail उसे रिकॉल करने की सुविधा देता है. हालांकि, यह विकल्प एक्टिव होना चाहिए. सेंड मेल को अधिकतम 30 सेकेंड के भीतर रिकॉल करना होगा.

Review send email in Gmail: ऐसा अक्सर होता है कि आप अपने Gmail से गलत आईडी पर मेल सेंड कर देते हैं. बाद में आपको अफसोस होता है कि ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए थे. कई बार तो लोग पर्सनल जानकारी, फोटो और वीडियो तक किसी और को ईमेल कर देते हैं. इस गलती के पीछे मुख्य रूप से दो वजह होती हैं. पहला ये कि आपने सर्च के दौरान ड्रॉप डाउन में गलत ईमेल आईडी सलेक्ट कर लिया जो सिमिलर नाम रखते हैं, या फिर आपने टाइपिंग के दौरान ही गलती की और वह किसी और का मेल आईडी निकला. मामला कुछ भी हो, आप बस उस ईमेल को रिकॉल करना चाहते हैं.

सेंड मेल को रिकॉल किया जा सकता है
अगर आपसे भी ऐसी गलती हुई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. जीमेल आपको सेंड मेल को रिकॉल करने की सुविधा देता है. हालांकि, इस विकल्प को एक्टिव करना होगा. विकल्प एक्टिव हो जाने के बाद आप सेंड मेल को 30 सेकेंड के भीतर रिकॉल कर सकते हैं. उसके बाद यह सुविधा नहीं होगी.

बाईं ओर नीचे की तरफ यह ऑप्शन

जब जीमेल से किसी को मेल भेजा जाता है तो आपकी स्क्रीन पर बाईं ओर नीचे की तरफ Fix और View message का ऑप्शन आता है. अगर आपसे कुछ गलती हुई है तो अनडू पर क्लिक कर दीजिए. सेंड किया हुआ मेल वापस आ जाएगा. आप उस मेल को कैंसिल भी कर सकते हैं या फिर जरूरी बदलाव के बाद सेम ईमेल ऐड्रेस पर दोबारा सेंड कर सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Top tool for Software development

Short Story of CN Tower

Stories -The Needle Tree