PM मोदी ने 10 लाख भर्ती लॉन्च किया ,10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी


 PM मोदी ने धनतेरस पर लॉन्च किया रोजगार मेला, 75 हजार युवाओं को मिला नियुक्ती पत्र 10 लाख का लक्ष्य
PM मोदी ने धनतेरस पर लॉन्च किया रोजगार मेला, 75 हजार युवाओं को मिला नियुक्ती पत्र 10 लाख का लक्ष्यधनतेरस पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए 'रोजगार मेला' का शुभारंभ किया। इस दाैरान पहले चरण में चयनित 75,226 युवाओं को नियुक्ती पत्र दिए गए।
नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को धनतेरस पर एक बड़ी साैगात दी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत कई मायनों में आत्मनिर्भर बन रहा है। एक आयातक से भारत निर्यातक की भूमिका में आ रहा है। स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है। साल 2014 तक जहां देश में कुछ 100 ही स्टार्टअप थे, आज ये संख्या 80,000 से अधिक हो चुकी है।

भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि अनेक सेक्टर में भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं। आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेंड किया जा चुका है। रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। युवाओं और नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करना। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों के खिलाफ मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। देश भर से नई भर्तियां भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगी।

भर्ती एजेंसियों के माध्यम से तेजी से नियुक्ति

PM मोदी ने केदारनाथ में 'चोला डोरा' पहन किया पूजन, करीब 3400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
PM मोदी ने केदारनाथ में 'चोला डोरा' पहन किया पूजन, करीब 3400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
यह भी पढ़ें
बतादें कि नियुक्ति समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी जैसे विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे। वहीं जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस सहित अन्य शामिल हैं। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से तेजी से की जा रही हैं।

Comments

Post a Comment

if u want to know any topic than comment here.

Popular posts from this blog

Shorts History of Golden Temple

Top tool for Software development

How to use Code for Programming